Read more

राजस्थान: खनन विभाग के प्रमुख सचिव 3.8 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

राजस्थान में घूसखोरी के एक बड़े कांड का खुलासा हुआ है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राज्य के खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी को तीन करोड़ 85 लाख रुपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
सिंघवी की गिरफ्तारी से पहले एसीबी ने करीब पांच घंटे तक छानबीन की और फिर उन्हें उनके जयपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी ने एक शख्स की बंद पड़ी खदानों को फिर से शुरू करने की एवज में 3 करोड़ 85 लाख रुपये की रिश्वत ली. पूछताछ के बाद उन्हें देररात करीब एक बजे गिरफ्तार कर लिया गया.
ऐसे चलता था ये रैकेट
ACB के मुताबिक, गिरफ्तार कर्मचारी और दलाल घूस की आधी राशि खुद रखते थे और आधी प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी को बांटते थे. फोन टेपिंग से खुलासा हुआ कि दलाल संजय सेठी पिछले 11 महीने से बड़े-बड़े खान मालिकों से उगाही कर रहा था. जो खदान मालिक पैसा नहीं देता था उसकी शिकायत अशोक सिंघवी को दे देता था और फिर सिंघवी के आदेश पर खदान बंद कर देता था और पैसे मिलने पर खदान दोबारा खोलते थे.

Twitter ने खास अंदाज में दिया पीएम मोदी के बर्थडे पर बधाई

सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले और जनता से खासकर युवाओं से संवाद के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल साइट Twitter ने उनके जन्मदिन पर खास उपहार दिया है. ये उपहार है प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर अकाउंट पर बधाई का खास अंदाज.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 65 साल के हो गए. इस मौके पर ट्विटर ने उनके अकाउंट पर एनिमेशन के जरिए बधाई दी है. उनका ट्विटर अकाउंट खोलते हीं ढेर सारे रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ने लगते हैं. ट्विटर की ओर से प्रधानमंत्री को इस खास अंदाज में बधाई दी गई है.

साइना ने प्रधानमंत्री को गिफ्ट किया अपना रैकेट

http://media2.intoday.in/aajtak/images/stories/092015/sainja_144244316312_650_091715040744.pngदुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के तोहफे के तौर पर अपना रैकेट दिया जिसके साथ वह बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थी.
साइना ने बैठक के बाद कहा, ‘मुझे माननीय प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें जन्मदिन की अग्रिम बधाई देने की काफी खुशी है. मुझे उन्हें उनके जन्मदिन पर रैंकेट तोहफे में देने की खुशी है. यह जानकर काफी अच्छा लगा कि वह नियमित तौर पर प्रत्येक खेल पर ध्यान देते हैं. इसके अलावा उन्होंने मुझसे मेरे मैचों के बारे में बातचीत भी की. उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में पदक के लिए मुझे बधाई भी दी.’
साइना के साथ इस दौरान उनके पिता हरवीर नेहवाल और आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के एमडी और सीईओ नीरव तोमर भी मौजूद थे. पच्चीस साल की साइना ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मिलकर काफी खुश हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके साइना का उन्हें रैकेट प्रदान करने के लिये आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘साइना नेहवाल बैडमिंटन रैकेट के लिये शुक्रिया. आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा.’ 

पश्चिम बंगाल के कोननगर में पेड़ों को पहचान पत्र

पश्चिम बंगाल में एक नगरपालिका ने पेड़ों को पहचान पत्र देने का काम शुरू किया है. यह शायद पहला उदाहरण है, जब देश में पेड़ों को पहचान पत्र दिया जा रहा है. इसका मकसद जलवायु परिवर्तन के खतरों के प्रति लोगों को आगाह और शिक्षित करना है.
हुगली जिले के कोननगर में कार्बन डाईआक्साइड को अवशोषित करने वाले 28 पेड़ों की प्रजातियों का खाका तैयार किया गया है. इन प्रजातियों के करीब 3000 पेड़ों को पहचान पत्र जारी किए गए हैं. इनमें पेड़ों के स्थानीय नाम, वैज्ञानिक नाम, भौगोलिक दिशा और कार्बन डाईआक्साइड को अवशोषित करने की इनकी क्षमता का वर्णन होगा. इससे लोग समझ सकेंगे कार्बन डाईआक्साइड जैसी गैस को अपने में समा कर ये पेड़ पर्यावरण संरक्षण का कितना बड़ा काम कर रहे हैं.
कोननगर नगरपालिका के अध्यक्ष बप्पादित्य चटर्जी ने बताया, 'पहचान पत्र पेड़ों पर लटकाए जाएंगे. ऐसे में बच्चे हर प्रजाति का अलग-अलग महत्व समझ सकेंगे. हम जितना संभव होगा, उतने पेड़ों को इसमें शामिल करेंगे.'
चटर्जी ने कहा कि इन पेड़ों में नीम, पीपल , कृष्णचूड़ा जैसे पेड़ शामिल हैं. इनका डाटाबेस बनाया जा रहा है जिसे जल्द ही ऑनलाइन किया जाएगा. इस अभियान की अगुवाई वैज्ञानिक अभिजीत मित्रा कर रहे हैं.



सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले और जनता से खासकर युवाओं से संवाद के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल साइट Twitter ने उनके जन्मदिन पर खास उपहार दिया है. ये उपहार है प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर अकाउंट पर बधाई का खास अंदाज.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 65 साल के हो गए. इस मौके पर ट्विटर ने उनके अकाउंट पर एनिमेशन के जरिए बधाई दी है. उनका ट्विटर अकाउंट खोलते हीं ढेर सारे रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ने लगते हैं. ट्विटर की ओर से प्रधानमंत्री को इस खास अंदाज में बधाई दी गई है.