केंद्रीय
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6% की
वृद्धि
प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीयकैबिनेट ने 9 सितंबर 2015 को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते
में 6% की वृद्धि को मंजूरी दी.
भारत
और इंडोनशिया ने अपराधिक मामलों से निपटने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये
भारत और इंडोनशिया
ने आपराधिक मामलों में वांछित कैदियों की स्वदेश वापसी और सहयोग के लिए एक समझौते
पर हस्ताक्षर किए
केंद्रीय
मंत्रिमंडल ने तीन वर्ष की अवधि के लिए 21वें
भारतीय विधि आयोग का गठन किया प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 9 सिंतबर
2015 को सम्पन्न
मंत्रिमंडल की बैठक में 21वें विधि आयोग का कार्यकाल 1 सितम्बर 2015 से 31
अगस्त 2018 तक का होगा.
पाकिस्तान
के सुप्रीम कोर्ट ने उर्दू को आधिकारिक भाषा का दर्जा प्रदान किया
पाकिस्तान सुप्रीम
कोर्ट ने 8 सितंबर 2015
को उर्दू को देश
की आधिकारिक भाषा के रूप में प्रयोग करने का आदेश दिया
अनुपम
खेर ऑनर्ड गेस्ट ऑफ टेक्सास पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता अनुपम खेर
को सिनेमा और कला जगत में उनकेयोगदान के लिए 7 सितंबर 2015 को ऑनर्ड गेस्ट ऑफ टेक्सास पुरस्कार सेसम्मानित किया गया.
अबिथा
मैरी मनुएल एवं अनामिका दास ने राष्ट्रमंडल युवा खेलों में कांस्य पदक प्राप्त
किया
भारतीय खिलाड़ी
अबिथा मैरी मनुएल एवं अनामिका दास नेसामोआ स्थित एपिया
में पांचवें राष्ट्रमंडल युवा खेलों में कांस्य पदकप्राप्त किया
वेन
रूनी 50 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले
ब्रिटेन के पहले फुटबॉलर बने वेन रूनी इंग्लैंड
की ओर से सर्वाधिक 50 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले फुटबॉल
खिलाड़ी बन गए.
सार्वभौमिक
स्वर्ण बांड योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 9 सितंबर
2015 को सम्पन्न
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सार्वभौमिक स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना को मंजूरी दी गई.
अनिर्बान
लाहिड़ी प्रेसिडेंट कप के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय गोल्फर बने अनिर्बान लाहिड़ी 2 अक्टूबर और 4 अक्टूबर 2015
के बीचदक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित
होने वाले प्रेसिडेंट कप कीचैम्पियनशिप में
अंतर्राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होंगे
रक्षा
मंत्री मनोहर पर्रिकर ने ‘आईएनएस वज्रकोष’ को राष्ट्र को समर्पित किया रक्षा मंत्री
मनोहर पर्रिकर ने 9 सितम्बर 2015
को कर्नाटक के
कारवाड़ में आईएनएस वज्रकोष को राष्ट्र को समर्पित किया.
सात
भारतीय फ़ोर्ब्स की एशियाई समाजसेवी लोगों की सूची में शामिल फ़ोर्ब्स द्वारा
एशियाई समाजसेवी लोगों की सूची का 9वां संस्करण जारी किया गया इसमें सात
भारतीय भी शामिल हैं
बाल
मृत्यु दर पर ‘लेवल एण्ड ट्रेंड्स इन चाइल्ड मोर्टेलिटी रिपोर्ट 2015’ शीर्षक से रिपोर्ट जारीबाल मृत्यु दर पर
यह रिपोर्ट यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, विश्व बैंक समूह, और यूएनडीईएसए के जनसंख्या प्रभाग द्वारा
संयुक्त रूप सेजारी की गई है. रिपोर्ट के अनुसार विश्व
स्तर पर वर्ष 1990 के तुलना मेंवर्ष 2015 में बाल मृत्यु दर में 53 प्रतिशत की गिरावट आई है.
राष्ट्रपति
ने इसरो को गांधी शांति पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया भारतीय अन्तरिक्ष
अनुसंधान संगठन (इसरो) को वर्ष 2014 के लिए गांधी शांति पुरस्कार के लिए
सम्मानित किया गया
भारतीय
निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा की बिहार विधानसभा के
लिए चुनाव 12 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2015 के बीच 5
चरणों में आयोजित
किए जाएंगे और 8 नवम्बर 2015
को मतगणना होगी.
ऑस्ट्रेलियाई
विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की ऑस्ट्रेलियाई
विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन मार्च
2015 में ऑस्ट्रेलिया
के क्रिकेट विश्व कप 2015 जीतने के बाद एकदिवसीयअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की
घोषणा पहले ही कर चुके थे.
असाफा
पॉवेल ने 100 मीटर
प्रतिस्पर्धा में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया जमैका के धावक
असाफा पॉवेल ने क्रोएशिया स्थित जगरेबमें 100 मीटर स्पर्धा को 100वीं बार 10
सेकेंड से कम समय
में पूरा करकेविश्व कीर्तिमान बनाया
मंत्रिमंडल
ने पीने योग्य शराब का नियामक राज्यों को प्रदान करने का निर्णय लिया इस संशोधन के बाद
अब पेय योग्य शराब, राज्य सरकार केअधिकार क्षेत्र में आएगी जबकि चिकित्सा की दृष्टि से उपयोग की जाने वालीशराब केंद्र सरकार के अंतर्गत आएगी.
विदित हो इस संशोधन के लिए विधि आयोगकी 158वीं रिपोर्ट ने भी सुझाव दिया था.
अनवर
जहीर जमाली ने पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की अनवर जहीर जमाली
ने पकिस्तान के मुख्य न्यायधीश के रूपमें शपथ ग्रहण की.
वह पकिस्तान के 24वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. अनवर जहीरजमाली,
जव्वाद एस ख्वाजा
का स्थान लेंगे.
0 Reviews